Simdega Crime News : सिमडेगा के कुरडेग थाना क्षेत्र में Korwa आदिम जनजाति की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रविवार को युवती के साथ मारपीट की गई फिर उसके साथ घटना को अंजाम दिया गया।
इस मामले में पुलिस ने छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को Jail भेज दिया। आरोपियों में कुटमाकच्छार गांव के रहने वाले बैजनाथ खड़िया और अक्षय लोहरा शामिल हैं। पीड़िता की Sadar Hospital में मेडिकल जांच कराई गई।
जानकारी के अनुसार, युवती रविवार की शाम पिता के साथ बाजार से घर लौट रही थी। इसी क्रम में बैजनाथ खड़िया और अक्षय लोहरा ने बरघाटी जंगल में उन्हें रोका। इसके बाद युवती के पिता को पीटने लगे।
पिता के साथ मारपीट होता देख युवती भागने लगी। दोनों युवक ने दौड़ाकर युवती को पकड़ा और जंगल के दूसरी ओर ले जाकर Gangrape किया। इसके बाद फरार हो गए।