ADG Suman Gupta Meeting : ADG प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण Suman Gupta ने मंगलवार को E-Sakshya App को लेकर पुलिस मुख्यालय में समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी जोनल IG, DIG, और जिलों के SSP, SP वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से शामिल हुए। इसमें ADG गुप्ता ने ई-साक्ष्य ऐप के उपयोग से संबंधित विषय और स्थिति की समीक्षा की गई।
इसके अलावा आपराधिक कानून में प्रावधानित अपराध दृश्य, घटनास्थल, तलाशी और जब्ती प्रक्रिया और वादी एवं साक्षियों के बयान को Electronic माध्यम से रिकॉर्ड किये जाने और ई-साक्ष्य App पर Upload करने पर समीक्षा हुई।
7 साल से अधिक की सजा वाले मामलों में होगी अनिवार्य वीडियोग्राफी
समीक्षा में ADG ने अनुसंधान के Manager सभी जिलों के सभी SP को इस तथ्य से अवगत कराया कि जिस कांड में 7 साल से अधिक का सजा का प्रावधान है, उस कांड की विशेष रूप से Videography और Photography के लिए शत प्रतिशत अनुसंधानकर्ताओं को ई-साक्ष्य App का उपयोग अनिवार्य रूप से कराया जाए।
साथ ही ADG ने हिदायत दी कि अनुसंधान में वांछित वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी नहीं होने से भविष्य में Court द्वारा कोई प्रतिकूल टिप्पणी की जाती है या अनुसंधान को खारिज किया जाता है, या फिर झूठा होने का निर्णय दिया जाता है। तो ऐसे में इसकी पूरी जिम्मेदारी कांड के अनुसंधानकर्ता पर होगी।
बैठक में कार्तिक एस, संध्या रानी मेहता, राजीव कुमार सिन्हा, अनुप रंजन, संदीप कौशिक सहित अन्य शामिल थे।