कोलकाता: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम कोयला तस्करी के मामले में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे सांसद अभिषेक की साली मेनका के घर पहुंची है।
सोमवार सुबह 11:15 बजे के करीब सीबीआई की टीम आनंदपुर स्थित मेनका के आवास पर पहुंची जहां उनसे पूछताछ की तैयारी की जा रही है।
जांच अधिकारियों का दावा है कि लंदन में मेनका के खाते हैं जिससे गैरकानूनी तरीके से करोड़ों रुपये के लेनदेन हुए हैं।
कोयला तस्करी से होने वाली आय की बड़ी धनराशि भी लंदन भेजी गई है इसलिए इस मामले में मेनका से पूछताछ होनी है।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही सांसद अभिषेक की पत्नी रूजीरा बनर्जी को भी सीबीआई ने पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया था।
इसके बाद सोमवार को रूजीरा ने सीबीआई को जवाबी चिट्ठी लिखकर कहा है कि मंगलवार सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक वह पूछताछ के लिए उपलब्ध हैं।
इस बीच सीबीआई की टीम उनके घर आ सकती है।
उल्लेखनीय है कि कोयला तस्करी के सरगना अनूप मांझी के करोड़ों रुपये गैरकानूनी तरीके से विदेशों में भी भेजने के आरोप हैं।
ये धनराशि अभिषेक की पत्नी रूजीरा के बैंकॉक स्थित खाते में ट्रांसफर हुए हैं। इसी मामले में पूछताछ होनी है।