E-Library, Ranchi : रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद Sanjay Seth ने रांची बुधवार को Digital E-Library और Cyber Peace Community Centre खोलने की घोषणा की । जहां युवाओं को दुनिया भर की सभी पुस्तकें और पाठ्य सामग्री Online उपलब्ध कराई जाएगी।
इसके साथ ही Cyber Security से जुड़े कई Skill Development के कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। जल्द ही इसका उद्घाटन किया जाएगा।
इस बाबत रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने बुधवार को अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि Namo E-Library और Cyber Peace Community Centre का लोकार्पण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को पूर्ण करने में हम सबका योगदान हो। इस उद्देश्य के साथ ई-लाइब्रेरी और साइबरपीस कम्युनिटी सेंटर का शुभारंभ किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यह केंद्र देश की उन्नति और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है जो विकसित भारत 2047 के हमारे सपने को साकार करने की दिशा में अग्रसर है। यह नमो ई-लाइब्रेरी और साइबरपीस कम्युनिटी सेंटर मेरी पहल पर साइबरपीस फाउंडेशन और समुदाय के संयुक्त प्रयास से स्थापित की जा रही है। इसका उद्देश्य तकनीकी शिक्षा और साइबर स्किल और सुरक्षा के माध्यम से समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाना है।
उन्होंने बताया कि यह केंद्र डिजिटल शिक्षा और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में ज्ञान का एक महत्वपूर्ण स्रोत बनेगा। नमो ई-लाइब्रेरी में विश्व स्तरीय पुस्तकें और डिजिटल संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे, जो शिक्षार्थियों को नवीनतम ज्ञान से लैस करेगी। साथ ही साइबरपीस कम्युनिटी सेंटर के माध्यम से हम साइबर स्किल और सुरक्षा के महत्व को बढ़ावा देंगे।