Bengal Global Summit : झारखंड में SM Group of Company बड़ा निवेश करने की तैयारी में है। इस सिलसिले में कंपनी के चेयरमैन Manish Khemka और सहयोगी ने मुख्यमंत्री Hemant Soren और विधायक कल्पना सोरेन से कोलकाता में आयोजित दो दिवसीय Bengal Global Summit में गुरुवार को मुलाकात की।
इस मुलाकात के दौरान खेमका ने मुख्यमंत्री से राज्य में बिजनेस की संभावनाओं और निवेश की आकांक्षाओं के साथ एसएम ग्रुप कंपनी की तीन नई परियोजना जानकारी साझा की, जिसके अन्तर्गत 14 हजार करोड़ का निवेश कर रही है। इस निवेश से राज्य में 10 हजार से अधिक रोजगार सृजित होंगे।
झारखंड में परियोजनाओं में नीमडीह सरायकेला खरसावां में 1.2 एमटीपीए एकीकृत क्षमता वाले इस्पात संयंत्र की स्थापना होगी। वहीं नीमडीह सरायकेला खरसावां में 1.2 एमटीपीए क्षमता वाले रोलिंग मिल की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा CFBC आधारित 491 मेगावाट क्षमता के स्वतंत्र विद्युत संयंत्र बरवाडीह लातेहार की स्थापना की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने उनकी प्रस्तावित परियोजनाओं की स्थापना के लिए कंपनी को राज्य से सहयोग का आश्वासन दिया है। इसके लिए संबंधित विभाग शीघ्र ही परियोजना प्रस्तावक और राज्य के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर कराने की तैयारी में है।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव Avinash Kumar, उद्योग सचिव जितेंद्र कुमार, उद्योग निदेशक सुशांत गौरव, उद्योग संयुक्त निदेशक प्रणव पाल भी मौजूद थे।