Jharkhand Politics : JMM केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि भाजपा को मुख्यमंत्री Hemant Soren से अपने लोगों की सुरक्षा के बारे में सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में मुख्यामंत्री हेमंत सोरेन देश के कई इलाकों में फंसे लोगों को विशेष विमान भेजकर सकुशल लाया।
उन्होंने कहा कि पांच फरवरी को अमृतसर हवाई अडडे पर अमेरिका की ओर 103 भारतीयों को बेडियों में जकड़ कर लाया गया जो हम सभी के लिए खेदजनक स्थिति है। भट्टाचार्य गुरुवार काे झामुमाे के कायार्लय में संवाददाता संम्मेलन काे संबाेधित कर रहे थे ।
माैके पर उन्होंने केंद्र सरकार के हार्ले डेविडसन इंजन पर सीमा शुल्क घटाने की नीतियों की भी आलोचना की। सुप्रियो ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित नेहरू के कार्यकाल में जहां एक डॉलर चार रुपए 87 पैसे का था वह अब बढ़कर 87 रूपये 75 पैसे का हो गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पूर्व के पंचशील समझौते को ताक पर रख दिया है।