Latest Newsझारखंडपुलिस से हथियार लूटने की कोशिश, तीन को जेल

पुलिस से हथियार लूटने की कोशिश, तीन को जेल

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Crime Case : पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के Kishunupur में सरस्वती पूजा प्रतिमा विसर्जन के बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया। उन्होंने ओपी प्रभारी Nilesh Kumar के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उनके हथियार लूटने और मूंछों को भी नोचने का प्रयास किया।

इस संबंध में पाटन थाना में ओपी प्रभारी नीलेश कुमार के लिखित बयान पर पांच नामजद सहित करीब 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। मामले में बबलू मांझी, पिंटू पासवान, राकेश चौधरी उर्फ फंटूस चौधरी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को Jail भेज दिया गया।

बताया जा रहा है कि ओपी प्रभारी नीलेश कुमार को बुधवार की रात्रि करीब साढ़े दस बजे सूचना मिली कि मिडिल स्कूल मैदान में मूर्ति विसर्जन के बाद कुछ लड़के अश्लील गाने बजा कर नाच गान कर रहे हैं। सूचना के आलोक में वे सदल बल घटनास्थल पहुंचे। पुलिस को देख कर युवाओं ने 10 मिनट बाद कार्यक्रम बंद करने की बात कही। 15 मिनट के बाद DJ बंद हो गया।

इसी क्रम में कुछ शरारती युवक वाहन पर चढ़ कर गाली देते हुए बोलने लगे कि जेनरेटर चालू करो। इस बीच मुन्ना पासवान, अंजय पासवान, राकेश चौधरी उर्फ फंटूस, बबलू मांझी, पिंटू पासवान सहित अन्य युवक पुलिस से उलझ गये और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। इतना ही नहीं उन्होंने जवानों से हथियार छीनने का प्रयास भी किया।

वहीं मुन्ना पासवान करीब 25 लोगों के साथ लाठी डंडा के साथ ओपी प्रभारी के पास पहुंचा और कहने लगा कि उन लोगों को जब तक मन होगा, तब तक डीजे बजायेंगे और नाचेंगे। पुलिस वाले जैसे ही गाड़ी से उतरे वैसे ही संजय पासवान ने ओपी प्रभारी के मूंछ खींचा- नोंचा और गाली देते हुए उन पर डंडा से वार कर दिया। उसके साथ विशाल कश्यप, राजू पासवान, गुड्डू लाल उर्फ रोशन कश्यप, उदय पासवान भी शामिल थें।

वहीं ओपी हवलदार करमा रजवार पहुंचे, तो उनकी वर्दी फाड़ दिया। जिसके बाद इसकी सूचना पाटन थाना प्रभारी लालजी को दी गयी। जिसके बाद पाटन थाना प्रभारी लालजी सशस्त्र बल के साथ पहुंचे। इसके बाद सभी लोग इधर-उधर भागने लगे। इस क्रम में बबलू मांझी, पिंटू पासवान, राकेश चौधरी उर्फ फंटूस चौधरी को दौड़ाकर पकड़ा गया।

spot_img

Latest articles

घर बैठे ऐसे करें SIR डेटा चेक, नाम कटने का डर होगा खत्म

Check your SIR Data from Home : भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची (Voter...

बोकारो स्टील प्लांट के GM दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार

Bokaro Steel Plant GM Arrested on rape Charges : बोकारो स्टील प्लांट के एक...

नशे में युवक ने किया बुजुर्ग के सिर पर टांगी से वार

Elderly man Attacked with a Sickle on his Head : लातेहार जिले के महुआडांड़...

खबरें और भी हैं...

घर बैठे ऐसे करें SIR डेटा चेक, नाम कटने का डर होगा खत्म

Check your SIR Data from Home : भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची (Voter...

बोकारो स्टील प्लांट के GM दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार

Bokaro Steel Plant GM Arrested on rape Charges : बोकारो स्टील प्लांट के एक...