Road Accident in Pakur : पाकुड़ में Maheshpur थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा-भेटाटोला मुख्य सड़क के बरमसिया गांव के पास चार फरवरी को टाटा मैजिक एवं बाइक के आमने-सामने टक्कर में तीन युवक साजीर शेख, सद्दाम शेख एवं अजीम शेख की मौत हुई थी।
घटना को लेकर मृतक के भाई अजीज शेख सीलमपुर गांव निवासी ने टाटा मैजिक संख्या JH15V 5090 के मालिक एवं चालक के खिलाफ तेजी एवं लापरवाही से वाहन चलाने, धक्का मारने एवं मृत्यु हो जाने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की छानबीन में जुट गयी है।