Crime Case : रांची में पोक्सो से जुड़े दो अलग-अलग मामलों के दो आरोपियों को अदालत ने पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है। Namkum थाना से जुड़े मामले के आरोपी प्रशांजीत दास उर्फ दीपक दास एवं जगरनाथपुर थाना से जुड़े पांच साल पुराने मामले के आरोपी मनीष करन बालमुचू को बरी किया गया है।
प्रशांजीत दास के खिलाफ 2024 में मनीष बालमुचू के खिलाफ 2019 में पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी।