Crime Case : राजधानी रांची के चुटिया की Amravati Colony में युवकों ने राजेश सिंह के साथ मारपीट की। हो-हल्ला होने पर जब मु़हल्ला के लोग इकट्ठा होने लगे तो हमलावरों में शामिल कमल खलखो ने हवाई फायरिंग की और अमरावती कॉलोनी के रास्ते Doranda की कुसई कॉलोनी की ओर भाग निकले।
दस लोगों के विरूद्ध केस दर्ज
मामले में राजेश की लिखित शिकायत पर अमरावती कॉलोनी के सत्येंद्र सिंह और कमल खलखो समेत दस लोगों के विरूद्ध केस दर्ज हुआ है। बताया गया है कि गुरुवार को दिन में पान गुमटी चलाने वाले गुड्डू पंडित को अड्डाबाजी से मना किया था।
इसके बाद सत्येंद्र सिंह ने कॉल कर अपशब्द कहे व धमकी दी। इसके दो घंटे बाद सत्येंद्र, कमल खलखो आठ अन्य लड़कों के साथ निर्माणाधीन मकान पर आ धमका व मारपीट की। इसी क्रम में कमल ने फायरिंग की। इसके बाद सभी हमलावर भाग निकलने में कामयाब रहे।