Cosmetic and Dental Clinic : रांची के Hinno क्षेत्र में स्थित कौशल्या हेरिटेज की दूसरी मंजिल पर कॉस्मोडेंट 360 नामक Premium Cosmetic और Dental Clinic का भव्य उद्घाटन रविवार को हुआ। इस क्लीनिक का शुभारंभ डॉ. आस्था बॉल ने किया। इस मौके पर पूर्व मेयर एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग की सदस्य Dr. Asha Lakra मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं और उन्होंने क्लीनिक का उद्घाटन किया।
अब रांची में मिलेगी अत्याधुनिक कॉस्मेटिक और डेंटल सेवाएं
डॉ. आशा लकड़ा ने कहा कि अब Ranchi और झारखंड के लोगों को अपनी Skin और डेंटल केयर के लिए Delhi या Mumbai जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कॉस्मोडेंट 360 में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं, जो लोगों को उच्चस्तरीय इलाज प्रदान करेंगी। इस क्लिनिक में आधुनिक तकनीकों से लैस उपकरणों के साथ-साथ पेशेवर डॉक्टरों द्वारा दांतों और त्वचा संबंधी बीमारियों का इलाज किया जाएगा।
डॉ. आस्था बॉल ने दी जानकारी
क्लिनिक की संचालिका डॉ. आस्था बॉल ने बताया कि कॉस्मोडेंट 360 में न सिर्फ दंत चिकित्सा बल्कि चेहरे की सुंदरता को निखारने के लिए आधुनिक कॉस्मेटिक और Lazer Treatment की भी सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि यह क्लिनिक प्रीमियम क्वालिटी के साथ सभी आधुनिक तकनीकों से लैस होगा, जिससे मरीजों को विश्वस्तरीय उपचार मिलेगा।
किन सेवाओं का मिलेगा लाभ?
इस क्लिनिक में ब्राइडल स्किन केयर ट्रीटमेंट, टैनिंग ट्रीटमेंट, झाइयों का इलाज, एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट और अन्य त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए अत्याधुनिक उपचार उपलब्ध होगा। इसके अलावा, दांतों की सभी बीमारियों का समाधान अत्याधुनिक डेंटल उपकरणों के साथ किया जाएगा।
ओपनिंग ऑफर: एक महीने तक मुफ्त परामर्श
डॉ. आस्था बॉल ने बताया कि क्लिनिक के उद्घाटन के अवसर पर एक महीने तक मुफ्त परामर्श दिया जाएगा। इस मौके पर प्रिंस राज श्रीवास्तव, सतीश श्रीवास्तव, प्रशांत कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।