Death By Drowning In Well : Gumla जिले के सदर थाना क्षेत्र के चरका टांगर जामटोली निवासी 14 वर्षीय युवक Surendra Khadiya की कुएं में डूबकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर post mortem के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जा रहा है कि शनिवार को Surendra नहाने के लिए कुआं के पास गया था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की। बावजूद इसके Surendra का कोई पता नहीं चल सका।
रविवार की सुबह गांव के कुआं में झंगड़ डालकर देखा गया, तो उसका कपड़ा फंसा मिला। जिसके बाद शव को बाहर निकाला गया और पुलिस को सूचना दी गई।
परिजनों के अनुसार नहाते समय सुरेंद्र का पैर फिसल गया। जिससे वह कुएं में गिर गया।Post mortem के बाद पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया।