Crime Case : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook के जरिए दोस्ती कर एक महिला को नौकरी का झांसा देकर यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। Bihar के झाझा निवासी पीड़िता ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह से न्याय की गुहार लगाई।
पीड़िता ने बताया कि 2010 में उसकी शादी हुई थी, लेकिन 2017 में उसके पति का Heart Attack से निधन हो गया। करीब पांच साल पहले उसके फेसबुक अकाउंट पर Laxmi Kumari नाम से एक Friend Request आई, जिसे उसने स्वीकार कर लिया।
इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। कुछ महीनों बाद लक्ष्मी कुमारी ने अपने भाई के जरिए गया में नौकरी दिलाने का वादा किया।
महिला ने बताया कि अपने दो बच्चों की परवरिश के लिए वह नौकरी करने को तैयार हो गई और लक्ष्मी कुमारी के बुलावे पर गया स्टेशन पहुंची। वहां उसकी मुलाकात Koderma के सतगावां निवासी संदीप से हुई। बाद में पता चला कि संदीप ही लक्ष्मी कुमारी बनकर उससे बातचीत कर रहा था।
शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण
महिला का आरोप है कि Sandeep ने शादी करने और उसके बच्चों को अपनाने का झांसा दिया और गया स्टेशन के पास एक होटल में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद दोनों के बीच Video Call पर बातचीत जारी रही।
जब महिला ने संदीप से विधिवत शादी करने और अपने घर ले जाने की बात कही, तो वह हर बार टालमटोल करता रहा।
अश्लील वीडियो किया वायरल
अक्टूबर 2024 में संदीप ने गुप्त रूप से रिकॉर्ड किया गया महिला का आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दिया। यह वीडियो गांव के मुखिया समेत पूरे मोहल्ले में फैल गया। जब महिला ने संदीप से संपर्क किया, तो उसने किसी भी प्रकार का रिश्ता रखने से इनकार कर दिया।
इसके बाद महिला ने संदीप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। कोर्ट ने संदीप के खिलाफ 28 जनवरी को गिरफ्तारी वारंट जारी किया, लेकिन अब तक वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
पीड़िता ने SP से न्याय की मांग करते हुए संदीप की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की अपील की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।