Puja Singhal : झारखंड सरकार द्वारा IAS अधिकारी Puja Singhal का निलंबन खत्म होने के बाद विभाग आवंटित करने की तैयारी की जा रही है, लेकिन ED ने इसका विरोध करते हुए रांची PMLA की विशेष कोर्ट में सोमवार को याचिका दायर की। ED ने आग्रह किया है कि पूजा सिंघल को कोई भी विभाग आवंटित न किया जाए।
ईडी ने जताई पद के दुरुपयोग की आशंका
ईडी की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि अगर पूजा सिंघल को कोई विभाग दिया जाता है, तो वे अपने पद का दुरुपयोग करके जांच को प्रभावित कर सकती हैं। इस पर पूजा सिंघल की ओर से जवाब दाखिल किया जा चुका है।
ईडी की याचिका पर 14 फरवरी को विशेष कोर्ट में सुनवाई होगी।
मनरेगा घोटाले में गिरफ्तार हुई थीं पूजा सिंघल
गौरतलब है कि IAS अधिकारी पूजा सिंघल को MANREGA घोटाले में आरोपी बनाए जाने के बाद ईडी ने 11 मई 2022 को गिरफ्तार किया था। इससे पहले, 5 मई को ईडी ने उनके 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें बड़ी मात्रा में बेहिसाब नकदी और निवेश से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां मिली थीं।
ईडी की छापेमारी में पूजा सिंघल के CA सुमन कुमार के आवास और कार्यालय से 19.31 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए थे।
7 दिसंबर 2024 को जेल से हुई थीं रिहा
पूजा सिंघल को 7 दिसंबर 2024 को BNS कानून के तहत जेल से रिहा किया गया था। हालांकि, वह अब भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभियुक्त हैं। लेकिन कानूनी प्रावधानों के अनुसार, जेल से बाहर रहने के दौरान उनका निलंबन समाप्त कर दिया गया है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 14 फरवरी को कोर्ट ईडी की याचिका पर क्या निर्णय लेती है।