Crime News : पुलिस ने हथियार और गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। SSP Kishor Kaushal को मिली गुप्त सूचना के आधार पर Telco थाना पुलिस ने थीम पार्क के पास से करमू मानकी उर्फ Karan Manjhi को सोमवार रात गिरफ्तार किया।
इस संबंध में मंगलवार को SSP किशोर कौशल ने Press Conference कर जानकारी दी।
शक के आधार पर किया गया गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि गश्ती पर निकली पुलिस टीम जब HUDCO से Theme Park की ओर बढ़ रही थी, तभी एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया।
तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी सिक्सर, दो जिंदा कारतूस और 1.865 किलो गांजा बरामद किया गया।
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
गिरफ्तार आरोपी Karmu Manki उर्फ Karan Majhi घाटशिला के घाटीडूबा का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह हथियार और गांजा कहां से लाया था और इसका इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया जाना था।
पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।