Crime Case : पाटन थाना क्षेत्र के Navdiha गांव में 20 वर्षीय नीलाक्षी कुमारी ने दहेज प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में मृतका के पिता धनंजय सिंह की शिकायत पर पति Manish Singh, सास और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी Lalji Kumar ने बताया कि मृतका के पिता का आरोप है कि उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था, जिससे परेशान होकर उसने फांसी लगा ली।
वहीं, मृतका के पति मनीष सिंह ने कहा कि नीलाक्षी यूट्यूब पर किसी अन्य युवक के साथ अश्लील Chatting करती थी, और मना करने पर उसने यह कदम उठाया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और जल्द ही आरोपी पक्ष से पूछताछ की जाएगी। इस घटना से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है।