68TH ALL INDIAN POLICE DUTY MEET RANCHI: राजधानी रांची में आयोजित भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का शनिवार को समापन हो गया। तेलंगाना पुलिस 68वीं भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का ओवरऑल चैंपियन रहा, जबकि दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश की टीम है।
वहीं झारखंड भी पीछे नहीं रहा, यहां टीम ने पांच मैडल पर कब्जा जमाया। फिंगरप्रिंट में रोहित कुमार कालिंदी को गोल्ड, रविशंकर को सिल्वर, नविता कुमारी महतो को मेडिको लीगल में सिल्वर, बालेन्द्र कुमार सिंह को पोट्रेट में सिल्वर, डॉग स्क्वाड में सोवन एरिक को सिल्वर मैडल मिला।
इंडियन पुलिस ड्यूटी मिट में 28 टीमों ने भाग लिया था। इस बार मध्य प्रदेश की स्वान दस्ते की स्वान काया ने गोल्ड मेडल जीता है। झारखंड पुलिस की टीम ने एक गोल्ड और चार सिल्वर पदक जीता है।
शानदार हुआ पुलिस ड्यूटी मीट का समापन
68वीं भारतीय पुलिस ड्यूटी मीट का शनिवार को समापन हो गया। 10 फरवरी से लेकर 15 फरवरी तक पुलिस और केंद्रीय बलों के 28 टीमों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना किस्मत अजमाया। तेलंगाना पुलिस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया, बल्कि ओवरऑल चैंपियन भी बनी।
झारखंड में पहली बार ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन हुआ। इसके लिए देशभर से 29 टीमें रांची पहुंची। 10 से 15 फरवरी तक यह प्रतियोगिता खेलगांव स्थित मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, होटवार में हुआ। पांच दिन तक चलने वाले इस इवेंट में 18 राज्यों, 2 केंद्रशासित प्रदेशों और 8 अर्द्धसैनिक बलों की टीमें हिस्सा लिया। प्रतिभागी 5 इवेंट्स के 13 विषयों में अपनी प्रतिभा को दिखाया। सोमवार को पुलिस ड्यूटी मीट का उद्घाटन राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने किया था।
इस तरह रहा रिजल्ट
- मुख्यमंत्री ट्रॉफी : तेलंगाना
- डॉग स्क्वायड : पहला स्थान बीएसएफ, दूसरा स्थान तेलंगाना
- पुलिस फोटोग्राफी : पहला स्थान तमिलनाडु, दूसरा स्थान आंध्र प्रदेश
- कंप्यूटर अवेयरनेस : पहला स्थान ITBP, दूसरा स्थान BSF
- एंटी सबोर्डिनेट चेक : पहला स्थान तेलंगाना, दूसरा स्थान SPG
- बेस्ट डॉग कंपटीशन : पहला स्थान मध्य प्रदेश
- साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन : पहला स्थान तेलंगाना, दूसरा स्थान आंध्र प्रदेश व तीसरे स्थान पर झारखंड
इन विषयों पर हुई प्रतिस्पर्धा
- विधि विज्ञान परीक्षा लिखित
- मेडिको-लिगल मौखिक परीक्षा
- पुलिस फोटोग्राफी परीक्षा
- पुलिस वीडियोग्राफी
- क्राईम इन्वेस्टीगेशन लॉ रूल्स तथा कोर्ट जजमेंट
- लिफ्टिंग पैकिंग
- प्रदर्शों का अग्रसारण
- अंगुलांक विज्ञान प्रायोगिक एवं मौखिक परीक्षा
- पुलिस पोट्रेट
- ऑब्जर्वेशन
- कम्प्युटर साक्षरता
- श्वान प्रशिक्षण (श्वान के लिए)
- एण्टी सबोटेज चेक