Ranchi: रांची के हरमू सहजानंद चौक निवासी गौतम कुमार से जमीन के नाम पर करीब 67 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है।
प्राथमिक की में गौतम ने पुलिस को बताया की भारत तिवारी, सत्येंद्र तिवारी, अभिषेक तिवारी, राघवेंद्र कुमार और मयंक कुमार ने उन्हें सिमलिया मौज में एक जमीन दिखाया जमीन के एवरेज में आरोपियों ने उनसे पैसे लिए मगर आरोपियों ने ना तो रजिस्ट्री कराई और अब पैसा भी नहीं दे रहे हैं।
मामले की प्राथमिकी सोमवार को अरगोड़ा थाने में दर्ज कराई गई है।