Jharkhand ATS Alert!: झारखंड में संदिग्ध आतंकियों की गतिविधियों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं। दिल्ली स्पेशल सेल की जांच में डॉ. इश्तियाक अहमद के मॉड्यूल से जुड़े लगभग दो दर्जन संदिग्धों की पहचान हुई है। वहीं, पाकुड़ में जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) के संदिग्धों की बैठक की जानकारी मिलने के बाद करीब 15 संदिग्धों पर एजेंसियां नजर रख रही हैं।
ATS और खुफिया एजेंसियां कर रही लगातार निगरानी
झारखंड ATS संदिग्ध आतंकियों की रोजाना की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। विशेष शाखा के इंटेलिजेंस विभाग के अधिकारी भी लगातार सूचनाएं जुटा रहे हैं। जांच में अब तक कई संदिग्धों के पासपोर्ट डिटेल्स और मोबाइल नंबर ट्रेस किए गए हैं। एजेंसियां यह भी खंगाल रही हैं कि किन-किन देशों में इनका आना-जाना रहा है।
पाकुड़ में संदिग्धों की ट्रेनिंग और बैठक की जांच जारी
ATS और जिला पुलिस पाकुड़ में JMB संगठन के संदिग्ध अब्दुल ममुन द्वारा कराई गई बैठक और एक दिन की ट्रेनिंग को लेकर जांच कर रही है। इस बैठक में शामिल संदिग्धों के पासपोर्ट डिटेल्स जुटाए जा रहे हैं। हालांकि, पाकुड़ पुलिस अभी इस मामले में कोई आधिकारिक बयान देने से बच रही है।
अलकायदा से जुड़े इश्तियाक मॉड्यूल में पूछताछ तेज
डॉ. इश्तियाक द्वारा बनाए गए आतंकी मॉड्यूल से जुड़े दो दर्जन संदिग्ध ATS की रडार पर हैं। कई संदिग्धों से पूछताछ हो चुकी है और मामले की जांच जारी है। इस बीच, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस केस में चार्जशीट दायर कर दी है।
सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर, मॉनिटरिंग का दायरा बढ़ाया गया
झारखंड में आतंकियों की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए ATS और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी निगरानी बढ़ा दी है। संदिग्धों के विदेश कनेक्शन और स्थानीय नेटवर्क पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।