बीजिंग: चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 22 फरवरी को नियमित प्रेस वार्ता में संबंधित सवाल के जवाब में बताया कि चीन ब्रिक्स सहयोग व्यवस्था को बड़ा महत्व देता है और ब्रिक्स देशों की रणनीतिक साझेदारी गहराने और ब्रिक्स देशों की एकता व सहयोग के सकारात्मक रूझान को मजबूत करने में लगा हुआ है ।
प्रवक्ता ने बताया कि ब्रिक्स व्यवस्था वैश्विक प्रभाव संपन्न नवोदित बाजार देशों और विकासशील देशों का सहयोग तंत्र है।
इधर के कुछ सालों में ब्रिक्स देशों की सरसता बढ़ रही है, व्यावहारिक सहयोग गहरा हो रहा है और प्रभाव निरंतर बढ़ रहा है, जो अंतरराष्ट्रीय मामले में एक सकारात्मक, स्थिर और रचनात्मक शक्ति बन गयी है।
वांग वनपिन ने कहा कि चीन भारत द्वारा इस साल ब्रिक्स देशों की बैठकों का आयोजन करने का समर्थन करता है और भारत समेत अन्य ब्रिक्स देशों के साथ विभिन्न क्षेत्रों के संवाद और सहयोग को बरकरार रख आर्थिक, राजनीतिक तथा सांस्कृतिक सहयोग के ढांचे को मजबूत करना, ब्रिक्स प्लस सहयोग का विस्तार करना और ब्रिक्स सहयोग के स्थिर व दूरगामी विकास को बढ़ावा देना चाहता है।
ताकि विश्व में कोविड-19 महामारी को पराजित करने, आर्थिक बहाली करने और वैश्विक शासन के सुधार में ब्रिक्स का योगदान दिया जाए।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)