Giridih Crime news: गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चाइना मोड़ पर एक ड्राइवर के साथ लूटपाट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पीड़ित ड्राइवर मोहम्मद ताज हुसैन, जो सिमरियाडोरा का रहने वाला है, पर हमला कर बदमाशों ने 20 हजार रुपये छीन लिए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को हिरासत में लिया है और अन्य की तलाश जारी है।
काम से लौट रहे ड्राइवर पर बदमाशों ने बोतल से किया हमला, पैसे लेकर फरार
पीड़ित ताज हुसैन ने बताया कि वह काम खत्म कर घर लौट रहा था, तभी चाइना मोड़ के पास कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया। आरोपियों ने कोल्ड ड्रिंक की बोतल से उसके सिर पर वार किया, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद बदमाशों ने उसके पास मौजूद 20 हजार रुपये छीन लिए। ये रकम उसने पेमेंट कलेक्शन के रूप में प्राप्त की थी।
न कोई पुरानी रंजिश, न पहचान— इलाके में पहले भी कर चुके हैं दबंगई
ताज हुसैन के मुताबिक, उसका इन आरोपियों से कोई पुराना विवाद नहीं था और न ही वह उन्हें पहचानता था। उसने बताया कि ये लोग इलाके में अन्य लोगों के साथ भी अक्सर दबंगई करते रहते हैं, जिससे लोग दहशत में हैं।
पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा, बाकी की तलाश जारी
घटना की जानकारी मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस तुरंत हरकत में आई और एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस वारदात के बाद इलाके के लोगों में डर का माहौल है, वहीं पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।