Ranchi Municipal Corporation: रांची नगर निगम क्षेत्र में बहुमंजिली भवनों की छत पर अवैध रूप से चल रहे 33 रूफटॉप बार-रेस्टोरेंट को निगम ने बंद करने का शनिवार को निर्देश दिए। अपर प्रशासक संजय कुमार की कोर्ट में 36 रूफटॉप बार-रेस्टोरेंट के संचालकों के खिलाफ अनाधिकृत निर्माण का केस चल रहा था। इसमें 3 रूफटॉप बार-रेस्टोरेंट का नक्शा स्वीकृत मिला। लेकिन 33 रूफटॉप संचालकों की ओर से संतोषप्रद साक्ष्य पेश नहीं किए गए। इस पर कोर्ट ने तत्काल प्रभाव से रूफटॉप बार-रेस्टोरेंट को पूरी तरह बंद करने का आदेश दिया।
वहीं, कोर्ट ने इन संचालकों को अनधिकृत संरचना के लिए कंपाउंडिंग फाइन के साथ 30 दिनों में बिल्डिंग-प्लान अप्रूवल मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए भवन प्लान आवेदन देने को कहा है। कोर्ट ने कहा, यदि 30 दिन में भवन प्लान आवेदन नहीं दिया तो संरचना हटाई जाए। इस अवधि में यदि संचालक खुद संरचना नहीं हटाएंगे तो नगर निगम इसे हटाएगा। इस पर होने वाला व्यय भी निगम वसूल करेगा।
इन्हें बंद करने का आदेश
● सिग्नेचर रेस्टोरेंट एंड लाउंज, लालपुर, द अर्बन ब्राविया बार सर्कुलर कोर्ट कॉम्प्लेक्स, लालपुर, कैलोरी रेस्टोरेंट, होटल लैंडमार्क बिल्डिंग, लालपुर
● द विडोरा रेस्ट्रो एंड लाउंज, ईस्ट जेल रोड, प्लाजा चौक, लूप लाउंज एंड बार, डांगराटोली
● द अर्बन ब्राविया बार (मान्यवर शोरूम बिल्डिंग) ओवर ब्रिज के पास, मेन रोड, जंगली मूनडांस रेस्टोरेंट, मेन रोड ओवर ब्रिज के पास, निवारणपुर
● स्मोक्ड रेस्टोरेंट एंड लाउंज मेन रोड, पीपी कंपाउंड के पास, ग्रीका किचन एंड बार मिनू हाइट, कांके रोड
● एमआई अमोर कैफे एंड रेस्ट्रो, हरमू बायपास रोड, मदीरा लाउंज एंड बार, अरगोड़ा, नेवर द लेस लाउंज, हरमू बायपास
● प्राणा लाउंज, हरमू बायपास रोड, स्काई वॉक लाउंज एंड बार, हरमू हाउसिंग कॉलोनी
● फ्यूजन बार एंड रेस्टोरेंट होटल द रासो, बिरसा चौक, स्काई डाइन रेस्टोरेंट, बिरसा चौक
● टेन 11 रेस्टोरेंट एंड बार, बिरसा चौक, मोक्ष फैमिली रेस्ट्रो एंड बार, बिरसा चौक
● क्राउन 7 रेस्टोरेंट, हवाई नगर, रीफ रूफटॉप रेस्तरां, पुरुलिया रोड, डंगराटोली, लेवल 7 रूफटॉप रेस्तरां, नॉर्थ ऑफिस पारा, श्यामली कॉलोनी, डोरंडा
● मैकेनिक्स रेस्टोरेंट एवं लौज बोधराज हाइट, निवारणपुर, डोरंडा, फर्स्ट डेट कैफे (रूफटॉप) बिमल रेजीडेंसी, बड़ा घाघरा, नामकुम रोड
● अटारी किचन एंड लौज, मां टावर, बड़ा घाघरा, नामकुम रोड, सोरोस किचन एंड बार स्काईलाइन टॉवर, कडरू, अशोकनगर, ओलिव्स एंड फिग्स आर्केड, स्काईस्केप बार और लूज, लेक रोड
● निर्वाणा लाउंज और रेस्तरां, सर्जना चौक, याराना रूफ टॉप कैफे बे, हजारीबाग रोड, एसजी एक्सोटिका बिल्डिंग के पास
● बेबीलोन रूफटॉप रेस्टोरेंट रूफटॉप, कोरल प्लाजा, मेडिका अस्पताल के पास बूटी मोड़, बरियातु रोड, लिटिल रूफ रूफ रेस्टोरेंट, लाइफ केयर अस्पताल के पास बूटी मोड़
● द कोव रेस्टोरेंट, लटमा रोड, सिंह मोड़, द शेक किचन, लटमा रोड, सिंह मोड़