Ranchi Crime News : इटकी थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान कैटरिंग का काम रहे 16 वर्षीय नाबालिग रवींद्र लोहरा के हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में इटकी थाना क्षेत्र के तिलकसुदी निवासी सुंदर दास और उनके पुत्र पवन दास को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्याकांड में प्रयुक्त एक देसी पिस्टल के अलावा एक देसी कट्टा, दो गोली, एक रामपुरी चाकू और एक खोखा बरामद किया है। यह जानकारी शनिवार की शाम में ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने दी।
उन्होंने बताया कि हत्या की घटना को लेकर मृतक के पिता नरेश लोहरा के बयान पर सुंदर दास पर नामजद केस दर्ज हुआ था। घटना के बाद बेड़ो डीएसपी के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन किया गया था। केस में सबसे पहले पुलिस की टीम ने रांची-गुमला रोड स्थित चचगुरा मध्य विद्यालय के पास से सुंदर दास को गिरफ्तार किया था। इसके पास से हत्याकांड में प्रयुक्त पिस्टल बरामद हुई।