Jharkhand Budget Session 2025: विपक्ष ने बनाई सरकार को घेरने की रणनीति, बजट सत्र में JPSC नियुक्ति, पेपर लीक जैसे मुद्दों पर घमासान तय
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा, जिसमें विपक्ष सरकार को जेपीएससी अध्यक्ष की नियुक्ति, पेपर लीक और अन्य मुद्दों पर घेरने की तैयारी में है। विपक्ष ने इसके लिए 23 फरवरी को बैठक बुलाई है, जहां सरकार के खिलाफ रणनीति तय की जाएगी।
अब तक तय नहीं हुआ नेता प्रतिपक्ष
बजट सत्र से पहले अब तक नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं हो सका है। इसी कारण भाजपा ने विधानसभा स्पीकर रवींद्र नाथ महतो द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से दूरी बना ली। एनडीए के सहयोगी दल आजसू ने भी बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया। स्पीकर ने भी स्वीकार किया कि नेता प्रतिपक्ष के बिना सदन का संचालन मुश्किल हो सकता है।
सर्वदलीय बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि बजट पर एक दिन की बजाय दो दिन तक चर्चा होगी। वहीं, अनुदान मांगों पर बहस का समय 11 दिनों से घटाकर 10 दिन कर दिया गया है।
3 मार्च को पेश होगा बजट
झारखंड सरकार 3 मार्च 2025 को विधानसभा में बजट पेश करेगी, जिसके बाद 4 और 5 मार्च को इस पर बहस होगी।
रविवार को राजद विधायक दल की बैठक
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भी 23 फरवरी को अपने प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक की अध्यक्षता विधायक दल के नेता सुरेश पासवान करेंगे, जहां बजट सत्र को लेकर राजद अपनी रणनीति बनाएगा।