Ranchi Electricity Update: रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम RDSS योजना के तहत रांची में विद्युत संरचना को मजबूत करने के लिए सोमवार को कई इलाकों में काम किया जाएगा।
इसे लेकर राजधानी के इन इलाकों में लगभग साढ़े तीन घंटे तक बिजली सेवा बाधित रहेगी।
सुबह 11:30 से 3 बजे तक नहीं रहेगी बिजली
बिजली विभाग विद्युत शक्ति उपकेंद्र, हरमू के ओल्ड हरमू फीडर में भगत सिंह चौक के पास LT लाइन का काम किया जाएगा। इसलिए इससे संबंधित इलाकों की बिजली आपूर्ति सुबह 11.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक बाधित रहेगी।
इसके अलावा विद्युत शक्ति उपकेंद्र, अशोकनगर के पुंदाग फीडर में गिरजाटोली में LT और HT लाइन का काम किया जाएगा।
पुंदाग में साढ़े तीन घंटे तक नहीं रहेगी बिजली
इससे 11 KV पुंदाग फीडर की बिजली आपूर्ति भी इतनी ही देर तक बाधित रहेगी। साथ ही विद्युत शक्ति उपकेंद्र, पुंदाग के क्षेत्र में आनेवाले इलाकों में भी साढ़े तीन घंटे तक बिजली सेवा बाधित रहेगी।
यह जानकारी बिजली विभाग की ओर से रविवार काे दी गई है।