Jharkhand Crime News: रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के तीन युवकों को पुलिस ने बोकारो से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस रविवार को उन्हें लेकर बिष्टुपुर थाना पहुंची।
जहां तीनों से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार युवकों में बोकारो चास निवासी मनीष कुमार के अलावा बोकारों के कसमार थाना क्षेत्र का राजदीप कुमार और मंतोष कुमार शामिल है। गिरफ्तार युवकों ने कई लोगों से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की थी।
लेकिन किसी को नौकरी नहीं दिलायी, गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने कुछ कागजात बरामद किये हैं। इसके अलावा तीनों का मोबाइल भी जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवकों के खिलाफ रेलवे समेत अन्य जगहों में नौकरी के नाम पर लाखों रुपये लेने का आरोप है।
इस संबंध में केस भी दर्ज किया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर बोकारो से तीनों युवकों को गिरफ्तार किया गया है।