Paper Leak Case: पेपर लीक मामले में कोडरमा पुलिस ने रविवार को गिरिडीह के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह में एक कोचिंग सेंटर से सात छात्रों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की। इस दौरान छात्रों के सोशल मीडिया अकाउंट भी खंगाले गए। पुलिस बिरनी के खरटी निवासी मिथलेश कुमार की तलाश में भी जुटी है।
सूत्रों के अनुसार, मिथलेश का छोटा भाई भी मैट्रिक की परीक्षा लिख रहा है। आरोप है कि उसके लिए ही मिथलेश ने प्रश्रपत्र की व्यवस्था की थी।
बता दें कि कोडरमा से तीन दिन पहले ही पुलिस दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं शनिवार को सरायकेला से एक और मधुपुर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।
पेपर लीक में अबतक चार की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं करीब 20 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।