Jharkhand Crime News: चुटिया थाना क्षेत्र स्थित कृष्णापुरी रोड नंबर एक में रहने वाले युवक राजीव महतो ने फांसी के फंदे पर लटककर खुदकशी कर ली। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजनों के हवाले कर दिया गया।
चुटिया थानेदार लक्ष्मीकांत ने बताया कि मृतक सिल्ली के कलांदी इलाके का रहने वाला था।
चुटिया में किराये पर रहता था युवक
वह चुटिया में संतोष कुमार के घर में किराएदार के रूप में रहता था। संतोष कुमार ने देखा कि राजीव अपने कमरे में फंदे पर लटक रहा है। इसके बाद संतोष ने इसकी जानकारी घरवालों को और पुलिस को दी।
राजीव को फंदे से नीचे उतारा गया लेकिन उसकी मौत हो गई थी।
राजीव के घरवालों ने पुलिस को बयान दिया है कि राजीव रांची में रहकर पढाई भी करता था और एक मॉल में काम करता था।