RATION CARD E-KYC: झारखंड के राशन कार्डधारकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। सरकार ने राशन कार्ड E-KYC की समय-सीमा बढ़ाकर 31 मार्च 2025 कर दी है।
पहले यह 28 फरवरी को खत्म होने वाली थी, लेकिन अब लाभुकों को एक महीने का अतिरिक्त समय मिल गया है। यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि अभी तक सिर्फ 65% कार्डधारकों ने ही अपनी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी की है।
61 लाख से अधिक परिवारों को मिलेगा फायदा
झारखंड में 61,03,667 परिवारों के कुल 2,63,86,726 सदस्यों का E-KYC होना जरूरी है। सरकार ने इसे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) और राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अनिवार्य कर दिया है। जिन लाभुकों की E-KYC नहीं होगी, उन्हें आगे राशन मिलने में परेशानी हो सकती है।
सरकार ने क्यों अनिवार्य किया E-KYC?
E-KYC का मकसद योजनाओं को पारदर्शी बनाना और अपात्र लोगों को मिलने वाले लाभ पर रोक लगाना है। इसमें पीएच (PRIORITY HOUSEHOLDS), एएवाई (ANTYODAYA ANNA YOJANA) और हरे राशन कार्डधारकों को शामिल किया गया है। सरकार चाहती है कि सिर्फ असली लाभुकों को ही सरकारी अनाज और सुविधाएं मिलें।
कैसे करें राशन कार्ड की E-KYC?
अगर आपने अब तक अपनी E-KYC नहीं कराई है, तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
1. nfsa.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
2. अपने राज्य का चयन करें।
3. राशन कार्ड और आधार नंबर दर्ज करें।
4. OTP के जरिए वेरिफिकेशन करें।
5. E-KYC प्रक्रिया पूरी करें।
6. इसके अलावा, MY RATION 2.0 ऐप से भी यह प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।
31 मार्च के बाद क्या होगा?
सरकार ने साफ कर दिया है कि 31 मार्च के बाद जिन राशन कार्डधारकों की E-KYC नहीं होगी, वे सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हो सकते हैं। इसलिए सभी लाभुकों को जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी गई है।