उल्लेखानीय है कि तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में स्थित श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल कुल आठ मजदूर फंसे हुए हैं, जिनमें झारखंड के चार, उत्तर प्रदेश के दो, जम्मू-कश्मीर और पंजाब का एक एक मजदूर शामिल हैं।टनल बचाव अभियान जारी
टनल बचाव अभियान जारी
वहीं राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम बचाव अभियान में जुटी है। नियंत्रण कक्ष ने एडिशनल लेबर ऑफिसर (एएलओ), नागरकुरनूल और फंसे हुए झारखंड के मजदूरों के साथ तेलंगाना गए अन्य मजदूरों से संपर्क किया है। मजदूरों ने बताया कि वे जयप्रकाश एसोसिएट्स एलटीएस के अंतर्गत श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं।
मजदूरों का बचाव जारी
राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष तेलंगाना प्रशासन और वहां मौजूद अन्य मजदूरों के साथ संपर्क में है। एनडीआरएफ की टीम की ओर से किए जा रहे बचाव कार्यों की नियमित रिपोर्ट ली जा रही है। गुमला जिला प्रशासन के नेतृत्व में गई टीम वहां पहुंच कर नियंत्रण कक्ष को वस्तुस्थिति से अवगत कराएगा।