Attack on Ranchi Police : झारखंड के पलामू जिले में अवैध बालू खनन के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। यह घटना पाटन थाना क्षेत्र के हिसरा बरवाडीह पंचायत के कारीहार गांव में हुई, जहां जिंजोई नदी से अवैध बालू उठाव की सूचना मिली थी।
पुलिस टीम पर भड़के ग्रामीण
अवैध खनन की सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी राजेश यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जैसे ही उन्होंने एक अवैध ट्रैक्टर को रोका, वहां मौजूद ग्रामीण उग्र हो गए और विरोध करने लगे। स्थिति बिगड़ती देख DSP ने पाटन थाना प्रभारी लालजी को मौके पर बुलाया।
पुलिस पर हमला, अफरातफरी का माहौल
थाना प्रभारी लालजी पुलिस बल के साथ पहुंचे और ट्रैक्टर जब्त करने की कार्रवाई शुरू की। इसी दौरान ग्रामीणों ने विरोध तेज कर दिया और पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की करने लगे। हंगामे के बीच थाना प्रभारी लालजी और एक हवलदार घायल हो गए।
अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी
हालात को देखते हुए पुलिस ने किसी तरह भीड़ को काबू में किया और अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। प्रशिक्षु DSP राजेश यादव ने कहा कि यह हमला बालू माफियाओं को बचाने के लिए किया गया था।