Scooty bike burnt News: जामताड़ा के बेना ओवर ब्रिज के पास एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में धमाका होने से भीषण आग लग गई।
चंदन तिवारी के घर के पास खड़ी स्कूटी में अचानक विस्फोट हुआ, जिससे आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया।
स्कूटी के साथ बाइक भी जली
घटना के समय चंदन तिवारी घर के बाहर बैठे थे। आग में उनकी एक बाइक, कंप्यूटर, लैपटॉप, कपड़े और घर का अन्य सामान जलकर राख हो गया।
स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे।
प्रशासन से मदद की गुहार
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
चंदन तिवारी ने बताया कि इस हादसे में उनकी पूरी मेहनत की कमाई नष्ट हो गई।
उन्होंने प्रशासन से मदद की अपील की है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।