Ramgarh News: रामगढ़ से केरल गई 26 वर्षीय युवती ने केरल हाईकोर्ट में सुरक्षा की गुहार लगाई है। उसने याचिका दायर कर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की और रामगढ़ पुलिस के साथ लौटने से इनकार कर दिया। इस संबंध में रामगढ़ SP अजय कुमार ने बुधवार को प्रेस बयान जारी कर बताया कि जिस युवती को लेकर रजरप्पा थाना क्षेत्र में हंगामा हो रहा है, वह स्वयं रामगढ़ नहीं आना चाहती।
SP ने कहा कि युवती ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अपने बालिग होने और सुरक्षा की मांग की है। इस याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होगी। फिलहाल, केरल पुलिस की सुरक्षा में युवती को एक आश्रय गृह में रखा गया है।
भाई ने लगाया था अपहरण का आरोप
युवती के भाई ने 22 फरवरी को रजरप्पा थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें चितरपुर दर्जी मोहल्ला निवासी मो. गालिब उर्फ राजा और उसके अन्य सहयोगियों को आरोपित बनाया गया। मामले में रामगढ़ पुलिस की एक टीम युवती की बरामदगी के लिए केरल के अलाप्पुझा जिले के कायकुलम थाना पहुंची।
पुलिस जांच में स्पष्ट हुई स्थिति
SP अजय कुमार ने बताया कि केरल पुलिस के सहयोग से युवती को कायकुलम थाना लाया गया। वहां पूछताछ में युवती ने स्पष्ट रूप से बताया कि वह अपनी मर्जी से गई है और रामगढ़ नहीं लौटना चाहती। इस कारण पुलिस उसे वापस नहीं ला सकी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।