Case of black marketing of grains by the dealer of public distribution system: रांची जिले के जनवितरण प्रणाली के डीलर द्वारा लाभुकों को अनाज नहीं देकर उसकी कालाबाजारी का मामला सामने आया है।
जिला आपूर्ति कार्यालय को शिकायत पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी (DSO) ने कई दुकानों का निरीक्षण किया तो खामियां मिलीं।
पता चला कि लाभुकों को कम दिया जा रहा है और शेष अनाज दुकान के स्टॉक में नहीं मिला।
ऐसे 10 डीलरों को DSO ने शोकॉज किया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सभी के लाइसेंस रद्द कर प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी।
जिला आपूर्ति कार्यालय को शिकायत में लाभुकों ने कहा था कि POS मशीन में अंगूठा लगा लिया जाता है, लेकिन खाद्य सामग्री नहीं दी जा रही है।
ऐसी ही शिकायतों के लिए समय-समय पर जिला प्रशासन की ओर से जांच की जाती है।
इसके तहत जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप भगत ने कई PDS डीलरों के यहां औचक निरीक्षण किया।
जिसमें चौंकाने वाली गड़बड़ियां सामने आई है।