Four criminals arrested with weapons: लातेहार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात अपराधी राहुल सिंह गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पिस्टल और गोलियां बरामद
अपराधियों को मनिका थाना क्षेत्र के दोमुहान के पास से गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तार अपराधियों में छिपादोहर थाना क्षेत्र के ओपाग गांव निवासी गौतम कुमार और देवबली कुमार सिंह, लातेहार के टेमकी की गांव निवासी साहिल अंसारी एवं मनिका निवासी रोहित सिंह शामिल है।
पुलिस ने अपराधियों के पास से एक पिस्टल और गोलियां भी बरामद की है।
पुलिस ने छापेमारी अभियान
गुरुवार को प्रेस वार्ता करते हुए एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि राहुल सिंह गिरोह के अपराधी निर्माणाधीन फोरलेन सड़क निर्माण के साइडिंग पर हिंसक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
जानकारी मिलने के DSP भरत राम और थाना प्रभारी शशि कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाई।
पुलिस को देखकर अपराधी अपने मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
SP कुमार गौरव ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी रंगदारी वसूलने के लिए क्षेत्र में भय बनाना चाह रहे थे।
उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व भी इन्हीं अपराधियों के जरिये निर्माण कार्य स्थल पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से पिस्टल के अलावे चार जिंदा गोलियां, दो मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान बरामद किए गए हैं।