Development of backward classes is his government’s priority: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि गरीबों और पिछड़े वर्गों का विकास करना उनकी सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि सरकार जाति और धर्म से ऊपर उठकर सभी के लिए काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने यह बात गुरुवार को बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के बाद विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कही।
रिम्स में इलाज के नियमों पर सफाई
गढ़वा के विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि रिम्स में इलाज के लिए किसी मरीज को दूसरे सरकारी अस्पताल में जाने की जरूरत नहीं है।
अगर किसी ने ऐसा आदेश जारी किया है तो उस पर सरकार सख्त कार्रवाई करेगी।
रांची में खुलेगा नया सरकारी अस्पताल
मुख्यमंत्री ने कहा कि रिम्स में मरीजों की ज्यादा भीड़ की वजह से कई समस्याएं हो रही हैं।
इसे देखते हुए रांची में एक नया सरकारी अस्पताल खोलने की योजना है, जिससे मरीजों का भार कम हो सके।
केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार झारखंड के साथ भेदभाव कर रही है।
उन्होंने कहा कि खेलों के विकास के लिए गुजरात को ज्यादा पैसा मिलता है, जबकि झारखंड के खिलाड़ियों के बावजूद राज्य को बहुत कम सहायता दी जाती है।
बालू संकट पर विपक्ष का हंगामा
भाजपा विधायक सीपी सिंह ने बालू संकट का मुद्दा उठाया, जिस पर मुख्यमंत्री ने आरोपों को गलत बताया। इससे नाराज विपक्ष ने सदन में नारेबाजी की और वॉकआउट कर दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष को जवाब देने के लिए वे पूरी तैयारी से आए थे, लेकिन विपक्ष ने बहस से भागने का रास्ता चुना।