Jharkhand Assembly: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन सदन में तीखी बहस हुई। विधायक C.P. सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 लाख रुपये देने वाले बयान का प्रमाण सदन में पेश कर दें तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।
इरफान अंसारी को इस्तीफे की दी चुनौती – C.P. सिंह
सीपी सिंह ने सदन में कहा कि अगर इरफान अंसारी बयान का प्रमाण नहीं दे पाते हैं तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। इस बयान के बाद सदन में माहौल गर्मा गया।
रोजगार के वादे पर भी उठा सवाल
विधायक नवीन जायसवाल ने रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था, जो अब तक पूरा नहीं हुआ है।
JPSC में खाली पदों का मामला
नवीन जायसवाल ने कहा कि JPSC में 1700 से अधिक पद खाली हैं, लेकिन सरकार इन पदों को भरने में विफल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि हर परीक्षा का पेपर लीक हो रहा है, जिससे युवाओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है। नगर पालिका में सेनेटरी सुपरवाइजर की भर्ती पर भी सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि जिस योग्यता की मांग की गई है, उसकी पढ़ाई राज्य में नहीं होती, जिससे स्थानीय लोग नौकरी से वंचित हो रहे हैं।