Giridih Road Accident: गिरिडीह-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। गांडेय के पास जन वितरण प्रणाली के पिकअप वाहन ने साइकिल सवार 10 वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी।
हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कुम्हार डीह निवासी गोपाल दास के रूप में हुई है।
चालक मौके से हुआ फरार
जानकारी के अनुसार, गोपाल दास साइकिल से गांडेय की ओर आ रहा था, तभी पिकअप वाहन ( JH 01 BQ 0631) ने उसे पीछे से टक्कर मार दी।
हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक चालक भाग चुका था।
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
घटना की सूचना पर थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दुर्घटनाग्रस्त वाहन और साइकिल को जब्त कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं, हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।