Zelensky and Trump meet: व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के बीच हुई बैठक ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है।
यह मुलाकात यूक्रेन और अमेरिका के बीच खनिज संसाधनों के समझौते पर चर्चा के लिए रखी गई थी, लेकिन यह मुलाकात किसी समझौते पर खत्म होने के बजाय तीखी बहस में बदल गई।
बैठक के दौरान यूक्रेन की राजदूत ओक्साना मार्कारोवा का निराश चेहरा कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
तस्वीरों में वह सिर पकड़कर बैठी नजर आ रही हैं, जिससे यह साफ हो गया कि मुलाकात के नतीजे उनके उम्मीदों के उलट रहे।
क्यों हुई बहस?
बैठक में अमेरिका और यूक्रेन के बीच दुर्लभ खनिज संसाधनों के दोहन को लेकर एक समझौते पर चर्चा हो रही थी।
समझौते के तहत अमेरिका को यूक्रेन में मौजूद इन खनिज संसाधनों तक पहुंच देने की बात चल रही थी।
इसके बदले में अमेरिका यूक्रेन को रूस के खिलाफ युद्ध में आर्थिक और सैन्य सहायता देने की पेशकश कर रहा था।
हालांकि, जेलेंस्की ने अमेरिका के इस प्रस्ताव पर सहमति देने से इनकार कर दिया।
उन्होंने कहा कि यह समझौता यूक्रेन के भविष्य के लिए सही नहीं है। इसी बात पर दोनों नेताओं के बीच बहस तेज हो गई।
ट्रंप का सख्त रवैया
बहस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को निष्पक्ष मध्यस्थ बताते हुए कहा कि वह ना तो रूस के पक्ष में हैं और ना ही यूक्रेन के।
ट्रंप ने जेलेंस्की से कहा, “अगर आप किसी पक्ष में झुके होंगे, तो आप डील नहीं कर पाएंगे। मैं अमेरिका के पक्ष में झुका हूं।”
ट्रंप ने साफ शब्दों में कहा कि अमेरिका सिर्फ उन देशों की मदद करेगा, जो शांति समझौते के लिए तैयार होंगे।
उन्होंने जेलेंस्की से कहा, “अगर आप शांति के लिए तैयार हैं, तो आइए… अगर नहीं, तो हम अपने पैसे बर्बाद नहीं करेंगे।”
वायरल हुआ राजदूत का रिएक्शन
बैठक के दौरान जब दोनों नेताओं के बीच बहस हो रही थी, उस वक्त यूक्रेन की राजदूत ओक्साना मार्कारोवा सिर पकड़कर बैठी नजर आईं।
उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
माना जा रहा है कि उन्होंने यह प्रतिक्रिया इसलिए दी क्योंकि वह जानती थीं कि यह बैठक बिना किसी नतीजे के खत्म होने वाली है।
बिना समझौते के लौटे जेलेंस्की
बैठक के बाद जेलेंस्की बिना किसी समझौते पर हस्ताक्षर किए व्हाइट हाउस से वापस लौट गए।
ट्रंप ने बाद में मीडिया से कहा, “जब जेलेंस्की शांति के लिए तैयार होंगे, तब वह वापस आ सकते हैं।”