Sahibganj Crime News: साहिबगंज शहर में 48 घंटे के भीतर दूसरा शव बरामद होने से हड़कंप मच गया है। नगर थाना क्षेत्र के गोपालपुर में पुल के नीचे एक अधेड़ का शव संदिग्ध हालात में मिला।
मृतक की पहचान भारतीय कॉलोनी निवासी दिलीप झा (55) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।
अकेले रहते थे दिलीप झा
सब-इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि मृतक दिलीप झा किराये के मकान में अकेले रहते थे और मजदूरी कर जीवन यापन करते थे। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि उन्हें नशे की लत थी। पुलिस मौत की वजहों की पड़ताल कर रही है।
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि दिलीप झा की मौत पुल से गिरने के कारण हुई होगी। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही असली वजह सामने आ पाएगी।
पहले भी मिला था महिला का शव
गौरतलब है कि इससे पहले 27 फरवरी को जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के अंजुमन नगर के पास महिला का अर्द्धनग्न शव बरामद हुआ था। महिला के सिर पर गहरे चोट के निशान थे। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है कि कहीं ये कड़ी आपस में जुड़ी तो नहीं है।