Maiya Yojna Scam: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जा रही है, जिससे लाभार्थी महिलाएं काफी खुश हैं।
लेकिन इस योजना की राशि पर अब साइबर ठगों की नजर पड़ चुकी है।
योजना के नाम पर ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिससे महिलाओं को सतर्क रहने की जरूरत है।
हाल ही में 27 फरवरी को देवघर में मंईयां सम्मान योजना और किसान समृद्धि योजना के नाम पर ठगी करने वाले 12 साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 17 मोबाइल फोन, 23 सिम कार्ड और 11 प्रतिबंधित टारगेटेड सिम बरामद किए थे।
फोन कॉल के जरिए हो रही ठगी
साइबर अपराधी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर फोन कॉल कर बैंक डिटेल्स मांग रहे हैं।
लेकिन सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि योजना के तहत लाभार्थियों को किसी भी प्रकार की राशि जमा करने की जरूरत नहीं है।
अगर कोई व्यक्ति योजना के नाम पर फोन कॉल कर पैसे या बैंक जानकारी मांगता है, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।
फर्जी लिंक भी भेजे जा रहे
साइबर अपराधी व्हाट्सएप और टेलीग्राम पर फर्जी लिंक भेजकर ठगी कर रहे हैं। इन लिंक पर क्लिक करते ही बैंक खाते से पैसे उड़ाए जा रहे हैं।
अगर आपके पास ऐसा कोई मैसेज आता है, तो भूलकर भी लिंक पर क्लिक न करें।
ऐसे बचें साइबर ठगी से
योजना का लाभ पाने के लिए किसी को भी पैसे न दें।
फोन पर बैंक डिटेल्स या OTP साझा न करें।
फर्जी लिंक पर क्लिक करने से बचें।
किसी भी संदिग्ध कॉल की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर
अगर आप साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं, तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर जाकर शिकायत दर्ज कराएं।
इसके अलावा, झारखंड पुलिस ने साइबर अपराध की सूचना देने के लिए मोबाइल नंबर 9798302117 जारी किया है।
सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
सरकार ने जारी की चेतावनी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पहले ही घोषणा की थी कि योजना को लेकर किसी को फोन कॉल नहीं किया जाता है।
ऐसे में किसी भी अनजान व्यक्ति की बातों में न आएं और ठगी से बचने के लिए सतर्क रहें।