धनबाद : बरोरा थाना अंतर्गत फुलारीटांड़ कोलियरी के बंद पड़े डेको आउटसोर्सिंग में अवैध कोयले की ढुलाई को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू के आदेश पर बरोरा थाना प्रभारी बंधन तिर्की के नेतृत्व में अवैध कोयले की छापेमारी की है।
छापेमारी में बाघमारा अनुमंडल के चार थानों की पुलिस शामिल थी। इसमें बरोरा थाना के उपेंद्र कुमार, विनय कुमार दुबे,कुमार सचिदानंद,जीतन सिंह एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
वहीं बाघमारा थाना के मनाष कुमार साधु, मधुबन थाना से थाना प्रभारी सोनू चौधरी और खरखरी ओपी के प्रभारी दिनेश मुंडा समेत पुलिस की बल शामिल थी।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने बड़ी मस्कत करने के बाद दर्जनों बाइक पुलिस ने जब्त कर थाने ले आई है।
वहीं लगभग 30 टन कोयला जब्त कर बीसीसीएल प्रबंधन को सुपूर्द कर दिया है।
हालांकि इस छापेमारी के दौरान कोयला चोर भाग निकले।