Ranchi Rape Case: धुर्वा लाइट हाउस की एक महिला ने दुष्कर्म के प्रयास और मारपीट के मामले में अखिल और श्रुति नामक दो आरोपियों के खिलाफ जगन्नाथपुर थाना में केस दर्ज कराया है।
कैसे हुई वारदात
महिला ने पुलिस को बताया कि घटना 2 मार्च की रात की है।
रात के समय आरोपी अखिल ने पानी मांगने के बहाने गेट खटखटाया।
जैसे ही महिला ने दरवाजा खोला, अखिल ने उसका हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश की।
विरोध करने पर किया हमला
महिला ने शोर मचाकर विरोध किया, तो आरोपी ने वाहन से किसी भारी वस्तु को निकालकर उसके सिर पर वार कर दिया।
वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया।
पुलिस कर रही जांच
महिला ने घटना के तुरंत बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने अखिल और श्रुति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने कहा कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
महिला के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।