Huge quantity of liquor recovered from Honda car, two smugglers from Bihar arrested: पलामू प्रमंडल अंतर्गत गढवा जिले के मेराल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक होंडा कार से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है।
बिहार के दो तस्करों को पकड़ा भी है।
इनमें बिहार के अरवल थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर छह के जैकी कुमार (28) और कुंदन कुमार (25) शामिल हैं।
दोनों को न्यायिक हिरासत में गढ़वा भेज दिया गया है।
SDPO नीरज कुमार ने मंगलवार को बताया एसपी को गुप्त सूचना मिली कि गढवा के रास्ते एक कार में शराब लेकर तस्कर जा रहे है।
सूचना के बाद छापेमारी टीम का गठन कर थाना गेट के सामने NH 75 पर जांच अभियान चलाया गया।
कुछ ही देर में एक काले रंग की होंडा कार ( JH 01 AN 4142) सामने से तेजी से भागने लगी।
छापेमारी टीम ने कार का पीछा कर पकड़ा ।
चेक किया गया तो कार में रेड लेबल लिखा हुआ 750 ML की 156, ब्लेंडर प्राइड 750 ML की 24, मैजिक मोमेंट 750 ML की 36, मैजिक मोमेंट फ्लेवर्ड वोडका ग्रीन एप्पल 750 ML की 24, बाकाडी लेमन 750 ML की अंग्रेजी शराब की 36 बोतल बरामद हुई।
नंबर प्लेट बदल बदलकर करते थे तस्करी
कार के बीच वाले सीट के पायदान के पास दो अन्य नंबर प्लेट मिले, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL 4 CAN 3514 तथा BR 01 BE 6854 अंकित था।
SDPO ने बताया कि महंगी अंग्रेजी शराब की तस्करी के लिए गाड़ी में रखे गए नंबर प्लेट को दूसरे प्रदेश बिहार और दिल्ली में लगाया जाता था।
छापेमारी टीम में SDPO नीरज कुमार, पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार आजाद, थाना प्रभारी विष्णुकांत, पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार सिंह, दीपक पासवान, रवि कुमार, प्रेम प्रकाश पांडे के साथ सहायक अवर निरीक्षक तुलेश्वर गंझू, आरक्षी 722 छोटू माझी, हवलदार गिरजा मोची तथा चौकीदार अनिल राम शामिल थे।