Corruption and irregularities in Jharkhand Pharmacy Council: झारखंड फार्मेसी काउंसिल में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के आरोपों को लेकर झारखंड फार्मेसी छात्र संघ का एक शिष्टमंडल मंगलवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मिला।
शिष्टमंडल ने काउंसिल के अध्यक्ष और निबंधक-सह-सचिव के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
क्या हैं आरोप?
छात्र संघ ने ज्ञापन के माध्यम से आरोप लगाया कि काउंसिल अध्यक्ष के द्वारा गलत सूचना देकर गुमराह किया जा रहा है।
इसके अलावा, निबंधक पद पर अनुचित नियुक्ति का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे काउंसिल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठते हैं।
डी फार्मा परीक्षा में घोटाले की आशंका
शिष्टमंडल ने डी फार्मा परीक्षा समिति के जरिये भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की ओर भी ध्यान आकर्षित किया।
उन्होंने उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए आरोप लगाया कि परीक्षा प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां की गई हैं।
राज्यपाल से उम्मीद
शिष्टमंडल ने आग्रह किया कि झारखंड फार्मेसी काउंसिल में हो रही विधिक और प्रशासनिक अनियमितताओं पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
राज्यपाल ने ज्ञापन पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया है।