Jharkhand News: छत्तीसगढ़ में पिछले महीने हुई नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए सीआरपीएफ 231 बटालियन के हेड कॉन्स्टेबल महिमानंद शुक्ला को श्रद्धांजलि देने के लिए बुधवार को CRPF के डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह उनके पैतृक गांव कमलकेड़िया (लेस्लीगंज) पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने शहीद के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।
श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए अधिकारी
शहीद के सम्मान में गांव में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें CRPF के DG ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह के अलावा ADG अमोल बी होमकर, IG साकेत कुमार सिंह, IG सुनील भास्कर, DIG YS रमेश, CRPF DIG पंकज कुमार और पलामू SP रीष्मा रमेशन समेत कई अधिकारी शामिल हुए।
परिजनों को दिया भरोसा
सीआरपीएफ डीजी ने शहीद के बच्चों से खास मुलाकात की और उन्हें भरोसा दिलाया कि संकट के समय CRPF उनके साथ खड़ी है।
उन्होंने कहा कि किसी भी मदद की आवश्यकता होने पर परिजन उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं।
हेलीकॉप्टर लेट होने से देरी से पहुंचे अधिकारी
गौरतलब है कि अधिकारियों को बुधवार सुबह 11 बजे ही पलामू पहुंचना था, लेकिन चाईबासा विस्फोट के कारण हेलीकॉप्टर देर से पहुंचा, जिसके चलते अधिकारी दोपहर तीन बजे पहुंचे।
सहायता की घोषणा
अधिकारियों ने परिजनों की समस्याएं सुनीं और हरसंभव सहायता देने की घोषणा की। सीआरपीएफ CRPF DG ने कहा कि शहीद के परिवार की देखभाल करना बल की प्राथमिक जिम्मेदारी है और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।