Dumka Hansdiha News: दुमका जिले के हंसडीहा में छेड़खानी, छिनतई और मारपीट के आरोपित के पुलिस अभिरक्षा से भाग जाने के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोपित को भागने का आरोप लगाया है।
करीब छह घंटे तक सड़क जाम रखा। जाम की वजह से हंसडीहा में सड़क के चारों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब दो हजार से ज्यादा वाहन जाम की वजह से छह घंटे तक सड़क पर फंसे रहे।
छेड़खानी, पैसे की छिनतई और मारपीट
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह थाना क्षेत्र के बनहेती गांव के लोग हंसडीहा चर्च प्रार्थना के लिए जा रहे थे। इसी दौरान आरोपित पगवारा गांव निवासी मिथलेश दास निर्माणाधीन पानी टंकी के समीप सुनसान जगह को देख आने जाने वाले आदिवासियों से जबरन पैसे की मांग कर उनसे मारपीट और महिलाओं के साथ छेड़खानी कर रहा था। मिथलेश के ऊपर पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
इस वजह से ग्रामीण काफी भयभीत थे। छेड़खानी, पैसे की छिनतई और मारपीट की खबर जब गांव वालों तक पहुंची तो लोग आक्रोशित हो गए और घटना स्थल पर पहुंच दौरा कर आरोपी को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया।
आरोपियों से पूछताछ जारी
पुलिस आरोपित को पूछताछ के लिए हंसडीहा थाना लेकर पहुंची। इसी बीच कुछ ही देर बाद आरोपी पुलिस को चकमा देकर थाना परिसर से भाग निकला।
आरोपित के थाना से भागने की खबर जैसे ही ग्रामीणों को मिली लोग आक्रोशित हो गए और हंसडीहा में सड़क को चारों दिशाओं से जाम कर दिया।
करीब छह घंटे बाद थाना प्रभारी प्रकाश सिंह के समझाने बुझाने और 24 घंटे के अंदर आरोपित की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद लोग सड़क से हटे।
पत्नी के साथ गलत नीयत से छेड़खानी
इस दौरान सर्कल इंस्पेक्टर विशुन देव पासवान, सरैयाहाट थाना प्रभारी ताराचंद, रामगढ़ प्रभारी मनीष कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल हंसडीहा पहुंच स्थिति को संभालते हुए दिखे। घटना को लेकर थाना क्षेत्र के बनहेती गांव के सुबोध सोरेन ने पगवारा गांव निवासी मिथलेश कुमार दास के खिलाफ लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है।
अपने दिए आवेदन में सुबोध ने बताया है कि बुधवार की सुबह वह चर्च प्रार्थना के लिए जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान रास्ते में आरोपित ने उसे रुकने का इशारा किया। जब वे रुके तो आरोपित ने उससे पैसे की मांग की।
जब उसने पैसे देने से मना किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर चांदी के पांच भर जेवरात सहित करीब पांच हजार रुपए छिन लिया। उसके साथ ही आरोपित ने उसकी पत्नी के साथ गलत नीयत से छेड़खानी की।
हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपित के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपित की तलाश की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।