Dumka News: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव में डायन-बिसाही के संदेह में युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंगलवार को गुस्साई भीड़ ने महिला को डायन बताकर उसकी पिटाई की।
बीच बचाव करने पहुंचे पुत्र नरेश राणा को खंभे से बांधकर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया, जबकि उसके पिता बथन राणा गंभीर रूप से घायल हो गए।
सात आरोपी गिरफ्तार
वारदात के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुधवार को दो महिला समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों में दीपक मड़ैया, उसके बेटे गुलाब मड़ैया, लालाबाबू मड़ैया उर्फ चुन्नु, बब्लू मड़ैया, रवि मड़ैया, बहू अनीता देवी और अंजली देवी शामिल हैं।
कैसे हुई घटना?
मृतक की पत्नी किनयती देवी के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने नरेश की मां चुड़की देवी को डायन बताकर पीटना शुरू किया। जब नरेश और उसके पिता ने बीच बचाव किया, तो भीड़ ने नरेश को खंभे से बांधकर पीट-पीटकर मार डाला और उसके पिता को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
अंधविश्वास बना जानलेवा
गिरफ्तार आरोपी गुलाब मड़ैया ने पुलिस को बताया कि उसके पिता दीपक मड़ैया की तबीयत लंबे समय से खराब थी।
उसे शक था कि नरेश की मां ने कुछ टोना-टोटका कर दिया है, जिससे उनके पिता की तबीयत बिगड़ रही है। इसी संदेह में दोनों परिवारों के बीच विवाद हुआ और फिर यह घटना घटित हुई।
महिलाएं और बच्चे भी जेल भेजे गए
गिरफ्तार दो महिलाओं के साथ उनके छोटे बच्चे भी जेल भेजे गए हैं क्योंकि घर में बच्चों की देखभाल करने वाला कोई नहीं बचा है।
पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे की छड़ भी बरामद कर ली है।
फरार आरोपी की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि इस मामले में कुल आठ लोगों को आरोपी बनाया गया है। एक महिला अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।