Saraikela Crime News: झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र के कामारगोड़ा इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जमशेदपुर के सोनारी निवासी शिवम कुमार सिंह (22) का शव खजूर के पेड़ से लटका हुआ मिला। शव का सिर तेजधार हथियार से लगभग धड़ से अलग कर दिया गया था।
पुलिस को मौके से शराब की बोतल, सिगरेट के पैकेट, कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल और बाइक सहित कई सामान बरामद हुए हैं। मामला दोस्तों के साथ पार्टी के बाद हत्या का बताया जा रहा है।
दोस्तों के साथ पार्टी के लिए गया था युवक
जानकारी के मुताबिक, शिवम कुमार सिंह बुधवार रात अपने करीबी दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए कामारगोड़ा इलाके गया था। पार्टी के दौरान सभी ने शराब पी। कुछ देर बाद शिवम के दोस्तों ने उसकी पत्नी को फोन कर बताया कि शिवम पार्टी कर रहा है और सुबह लौट आएगा।
लेकिन सुबह जब शिवम घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसके बाद पुलिस को युवक का शव कामारगोड़ा के नाले के पास खजूर के पेड़ से लटका हुआ मिला। शव खून से लथपथ था और गर्दन तेज धारदार हथियार से काटी गई थी।
मौके से बरामद हुए सामान
पुलिस ने घटनास्थल से –
शराब की बोतल
सिगरेट का डब्बा
कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल
पानी की बोतल
सीडी डीलक्स बाइक (JH05AJ-5268)
बरामद की है। इन सामानों के आधार पर पुलिस को संदेह है कि हत्या से पहले पार्टी के दौरान विवाद हुआ होगा।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार बिन्हा ने बताया कि युवक की हत्या तेज धारदार हथियार से गर्दन काटकर की गई है।
उन्होंने कहा कि मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है। पुलिस ने मृतक के फोन डिटेल्स खंगालने शुरू कर दिए हैं और दोस्तों की तलाश की जा रही है।
दोस्तों की भूमिका पर शक
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना वाली रात शिवम कुमार अपने करीबी दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था। आशंका है कि दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।
पुलिस सभी दोस्तों से पूछताछ कर रही है।
क्या बोले पुलिस अधिकारी?
SDPOअरविंद कुमार बिन्हा ने बताया कि हत्या के पीछे आपसी रंजिश या साजिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
जल्द ही इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।