Ratlam of Madhya Pradesh Viral News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के गीता देवी अस्पताल में एक मरीज के इलाज के नाम पर परिजनों से पैसे ऐंठने का आरोप लगा है।
घटना का Video सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मरीज खुद ICU से बाहर आकर अस्पताल की सच्चाई बयां कर रहा है।
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट के मुताबिक, एक महिला ने अपने पति को बीते दिनों इलाज के लिए रतलाम के गीता देवी अस्पताल में भर्ती कराया था। मरीज का इलाज शुरू होते ही अस्पताल प्रबंधन ने महिला को बताया कि उसके पति की हालत नाजुक है और जल्द से जल्द पैसों का इंतजाम करने को कहा।
गीता देवी अस्पताल रतलाम,मध्यप्रदेश में एक आदमी का इलाज शुरू हुआ!
पत्नी को बताया कि पति की हालत नाजुक है,पैसों का इंतजाम करो!पत्नी ने 50हजार रुपये जमा करा दिए!
बाद में डॉक्टरों ने बताया कि आपकी पति की हालत नाजुक है और कौमा में चले गए है।पैसों को इंतजाम हो तो डॉक्टर प्रयास करके पति… pic.twitter.com/HpeFF79IFa— sarita (@sarita_5M) March 4, 2025
ICU से खुद बाहर आया मरीज
जब महिला पैसों का इंतजाम करने के लिए बाहर गई, तभी अचानक उसका पति ICU से दौड़ता हुआ बाहर आ गया।
मरीज ने अपनी पत्नी को बताया कि उसे अस्पताल के अंदर रस्सी से बांधकर रखा गया था और उसकी हालत बिल्कुल ठीक है।
वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन सवालों के घेरे में आ गया है।
मरीज के परिजनों का आरोप है कि पैसे ऐंठने के लिए अस्पताल ने जानबूझकर गलत जानकारी दी।
प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
मामला तूल पकड़ने के बाद जिला प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया है।